नई टिहरी। उत्तराखंड के लोकगायक एवं वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल को नई टिहरी गांधी स्टेडियम वौराडी में वन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भागीरथी सर्कल वन विभाग उत्तराखंड का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया।
विदित हो कि मंगलेश ने लोक संस्कृति को वि पटल पर पहुंचाने के साथ-साथ वन विभाग को पूर्व से आज तक अपनी सेवाएं दी हैं। मंगलेश की तीन पीड़ियां भी वन विभाग को दे चुके हैं जिस कारण मंगलेश को भी वन संबंधित जैसे अग्नि से सुरक्षा, वन्य जीव संरक्षण एवं क्षेत्र चयन का अनुभव है जो नये कर्मचारी एवं जनमानस के बीच समन्वय का कार्य करेगा।
इस दौरान उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं मुख्य वन संरक्षक मानसिंह, वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा, वन संरक्षक गढ़वाल पंकज कुमार, सहायक वन संरक्षक रश्मि ध्यानी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय पाल सिंह राणा के नेतृत्व में उन्हें वन विभाग उत्तराखंड का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया है।