ग्राम पंचायत त्यूँखर में महिलाओं की अनोखी पहल
समारोह में शराब परोसने पर लगी सख्त पाबंदी
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लाक के पंचायत त्यूंखर में महिला मंगल दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब शादी विवाह में शराब नहीं परोसी जाएगी। शराब परोसने वालों के खिलाफ 5100 रूपए जुर्माना वसूलने पर भी सहमति जताई गई। ताकि भावी पीढ़ी पर इसका असर न पढ़ सके।
ग्राम पंचायत त्यूंखर के खेन्जवा वार्ड में आयोजित बैठक प्रधान दर्शनी देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमे महिला मंगल दल ने शादी-विवाह सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन पर पूरी तरह पाबंदी लगाने पर चर्चा की गई।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि शादी-विवाह में शराब परोसने से इसका असर हमारे नौनिहालों पर पड़ रहा है। जिससे वह भी नशे की गर्त में जा रहे है। ऐसे में महिलाओं ने शराब के खिलाफ सख्त एक्शन प्लान तैयार किया है। कहा कि शादी-विवाह में कोई शराब का सेवन करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शराब पिलाने वाले व पीने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही सहित 51 सौ रूपए जुर्माना भी लिया जाएगा। ताकि शराब पूरी तरह बंद किया जा सके। महिलाओं की इस अनूठी पहल का क्षेत्र के अन्य गांवों ने भी स्वागत किया है। बैठक में प्रधान दर्शनी देवी, गीता देवी, कविता देवी, रीना, सुनीता देवी, भगवानी देवी, अनीता देवी, राजेरी देवी, रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, अंजू देवी, रामेरी देवी, सुशीला देवी, मंगला देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थी।