घास काटने जंगल गई महिला की खाई में गिरने से मौत
रुद्रप्रयाग। दशज्यूला क्षेत्र के जग्गी कांडई में घास काटते समय एक महिला की खाई में गिरने से मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम महिला के शव को सड़क पर पहुंचाया।
रविवार को 56 वर्षीय सरिता देवी पत्नी मनवर सिंह निवासी जग्गी कांडई गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास के लिए गई थी। घास काटते समय उक्त महिला का पावं फिसलने वह लगभग ढाई सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। महिला के परिजनों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीमें 108 एम्बुलेंस के साथ मौके के लिए रवाना हुई। आपदा एवं खोज बचाव की टीमों ने मौके पर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू अभियान शुरू किया। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के शव खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया, जहां 108 सेवा के माध्यम से पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं महिला की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड पड़ी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जग्गी कांडई में घटना की सूचना मिलने के बाद रेक्स्यू टीम को रवाना किया गया था। खाई में गिरी महिला की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने शव को निकालकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।