साड़ी शोरूम के सेल्समैन से हजारों की लूट
देहरादून। एक ओर जहां लोग कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं वही दूसरी ओर अब अपराधियों ने भी सिर उठाना शुरू कर दिया है। पुलिस मास्क ना पहनने वालों के चालान काटने पर ही ज्यादा ध्यान दे रही है। उत्तर प्रदेश में बेलगाम हो चुका अपराध अब दून में भी पैर पसारने लगा है। इसी का एक उदाहरण बीती रात वसंत विहार थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ क्षेत्र में देखने को मिला जहां बदमाशों ने साड़ी शोरूम के सेल्समैन से नगदी व चेन लूट ली। कर्मचारी ने जब बदमाशों का विरोध किया तो धारदार हथियारों से उस पर हमला करके बदमाश फरार हो गए। बीती देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में बदमाशों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे उसमें यह घटना साफ नजर आई जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार वसंत विहार थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ में मुकेश चैधरी जोकि यहां नारंग साड़ी के शोरूम में काम करता है। बीती देर रात शोरूम बंद कर जब अपने घर जा रहा था तो इसी दौरान कुछ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया जब कर्मचारी ने रास्ता रोकने का कारण पूछा तो बदमाशों ने उससे 10000 रूपए और सोने की चेन लूट ली। कर्मचारी ने जब बदमाशों से इसका विरोध किया तो उसके सर पर ईंट पत्थरों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने पहले तो कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन उसके बाद पुलिस को फोन किया और घायल मुकेश चैधरी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। यहां यह भी है कि पुलिस मास्क ना पहनने वालों के चालान काटने पर ही ज्यादा ध्यान दे रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश व अन्य जनपदों में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं उसी की तर्ज पर यहां कोई सबक लेना उचित नहीं समझा जा रहा है जिसके चलते अब धीरे धीरे उत्तराखंड में भी बदमाश सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।