एम्स में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस अफिसर को सूचित कर दिया गया है। वीरभद्र मार्ग एम्स कैंप्सनिवासी 19 वर्षीया नर्सिग स्टूडेंट्स जो कि बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में 18 जुलाई को पहला कोविड सेंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव आया था। नसिर्ंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सेंपल 25 जुलाई को लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उसे नजदीकी कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती होने को कहा गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नसिर्ंग अफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेशआए थे व उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सेंपल नेगेटिव आया था। जबकि 25 जुलाई को लिया गया दूसरा सेंपल कोविड पॉजिटिव पाया गया है। तीसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र का है। ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक 24 जुलाई को सप्ताह भर से भूख न लगने व पेट में दर्द की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया व उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबतस्टेट सर्विलांस अफिसर को सूचित कर दिया गया है।