पूर्व सीएम पहुंचे अगस्त्यमुनि, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत उनके परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे।
उन्होंने उनकी शोकाकुल पुत्री ऐर्य रावत एवं भतीजा शैलेंद्र रावत सहित पूरे परिवार को धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्व. शैलारानी रावत ने जिला पंचायत, विकासखंड प्रमुख तथा विधायक जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र का विकास किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो सपना स्वर्गीय विधायक ने देखा है, उसको साकार करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी कामना की।
वह हर समय महिलाओं के सशक्तिकरण तथा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हमेशा चिंतित रहती थी। उन्होंने समाज सेवा के लिए जीवन भर संघर्ष किया है। उनके निधन से भाजपा परिवार सहित पूरे जनपद एवं केदारनाथ विधानसभा को अपूर्णीय क्षति हुई है।