जीवन निर्माण सोसाइटी ने मनाया “मां”के साथ लोक पर्व हरेला
गुप्तकाशी। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में छात्र छात्राओं, शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने इस वर्ष “मां के नाम हरेला त्यौहार” मनाया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 80 वर्षीय माता श्रीमती सत्येश्वरी देवी, 75 वर्षीय श्रीमती यशोदा देवी एवं श्रीमती विश्वेश्वरी देवी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री लखपत सिंह राणा ने हरेला पर्व के अवसर को यादगार बनाने के लिए माताओं के साथ पौधा रोपण के इस सामूहिक प्रयास के लिए बच्चों,अभिभावकों और शिक्षक साथियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कविता एवं नारों से पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु सभी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोक पर्व हरेला हरियाली एवं खुशहाली का प्रतीक है। इसलिए पर्यावरण के संरक्षण हेतु हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके।
विद्यालय की शिक्षिका व कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कविता दुमागा ने कहा कि किसी भी पर्व को मनाने की सार्थकता तभी है जब हम उसे भावनात्मक रूप से मनायें। उन्होंने कहा कि हरेला के अवसर पर आज यदि हम किसी पौधे का रोपण कर रहे हैं तो हमेशा ही अपने परिवार के सदस्य की तरह उसका पालन पोषण भी करें जिससे वो आने वाले समय में हमें छाया, फल आदि दे सकें। विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती ज्योति असवाल, श्रीमती संगीता दानू एवं श्रीमती पूजा बिष्ट , श्रीमती संगीता जमलोकी एवं शिक्षक बिनोद गैरोला, मनीष डिमरी, प्रदीप बिष्ट ने भी हरेला के सम्बन्ध में लोक परंपराओं की जानकारी प्रदान की और गीत गा कर पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक किया।
हरेला के उपलक्ष में विद्यालय परिसर और आसपास आंवला, बेल, आम, कटहल, संतरा, नारंगी, नीबू, पारिजात, मधुमालती, देवदार, फूलों आदि के अनेक पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आर के गोस्वामी, अभिभावक राजेश राणा,विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राएं वंशिका, ऋषिका, प्रणय, अनामिका, चंद्रशेखर नौटियाल, राहुल राणा, रविन्द्र नेगी, श्रीमती संध्या भट्ट, कु.ऋचा सेमवाल, श्रीमती शीलावती धनाई, श्रीमती ज्योति देवशाली, श्रीमती ऋचा आर्य, श्रीमती कविता गोस्वामी, श्रीमती वीना चौहान, श्रीमती विजय लक्ष्मी राणा, श्रीमती दिव्या त्रिवेदी, श्रीमती आरती भट्ट समेत सभी शिक्षक – कर्मचारी आदि मौजूद रहे।