G-KBRGW2NTQN 26 महिलाओं को राशन किट वितरित की – Devbhoomi Samvad

26 महिलाओं को राशन किट वितरित की

ऋषिकेश। लॉकडाउन के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरतमंद परिजनों के लिए अपने संसाधनों के आधार पर चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में घरों में पोछा बर्तन करने वाली 26 महिलाओं को राशन की किट वितरित की। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव में उद्योगपति से लेकर रेडी ठैली लगाने वाले मजदूर गरीब सभी लोग प्रभावित हुए हैं। गरीब परिजनों के सामने  रोजी रोटी का संकट भी उत्पन्न हो गया।ऐसे में अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर के 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित की जिसमें  आवश्यक सामग्री के साथ-साथ मास्क व साबुन भी रखा गया है। अग्रवाल ने कहा है कि कोविड-19 का प्रभाव  कम नहीं हो रहा है और ऐसे में  सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि मास्क का प्रयोग  करना इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक है, साथ ही अग्रवाल ने समय-समय पर गर्म पानी पीने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा है कि अब स्वयं के रोजगार तलाश कर कार्य शुरू करने होंगे और करोना जैसी महामारी से सावधानी पूर्वक अपना बचाव भी करना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह श्याम बिहारी , भाजपा के मंडल मंत्री चंद्रेश्वर यादव, दिलीप गुप्ता ने राशन की किट वितरण में प्रतिभाग किया, इस दौरान गुड़िया देवी, बिंदु देवी, पूनम, इंदु, निधि, शांति, कुसुम, मीना, सीमा, छाया देवी, अंजू, रमा देवी, चंपा देवी आदि महिलाओं ने राशन किट प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *