जहर गटक कर की आत्महत्या
शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है राजेश चमोली काफी दिनों से बीमार चल रहा था 25 जुलाई को उसकी माता का देहांत हो गया था।
उसने आत्महत्या क्यों की कारण का का पता नहीं चला है भाभी और भैया 13वीं के समान के लिए बाजार जा रखे थे राजेश चमोली ने भाई शांति प्रसाद चमोली को फोन करके बताया कि मैं माता जी के पास जा रहा हूं।
शांति प्रसाद द्वारा पड़ोसियों को घर भेजा तो उन्होंने बताया कि राजेश ने कुछ खा लिया है तब शांति प्रसाद चमोली अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे। गाड़ी करके सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा राजेश चमोली को मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद विपिन पंत द्वारा पुलिस को सूचना दी पुलिस पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है घटना शाम 4:30 बजे की है