आपदा क्षेत्र मे कुलदीप ने लगाया भंडारा, कर रहे आर्थिक सहयोग
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ घाटी मे आई आपदा मे एक तरफ सरकार लगातार फसे यात्रियों को निकालने का काम कर रही है।
वही सामाजिक कार्यकर्त्ता कुलदीप सिँह रावत अपनी टीम के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्र मे पहुँचकर तीर्थ यात्रियों की आर्थिक मदद के साथ भंडारा कर अपना सहयोग दे रहे है। चार रोज पहले बादल फटने से केदारनाथ जाने वाले मार्ग गुप्तकाशी से गौरी कुंड के बीच कई जगह शातिग्रस्त हो गया जिससे केदारधाम से आने व केदार धाम जाने वाले यात्री बीच मे फंस गए।
सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए यात्रियों को सकुशल निकालने का काम किया है। वही केदारनाथ क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता कुलदीप रावत की बात करें तो.जब इस घटना का उन्हे पता चाल तो वे रात को हो देहरादून से अपनी टीम के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्र के लिए निकल पड़े,कुलदीप का सेवा भाव का जज्बा ही है जो भोजन पानी से लेकर तीर्थ यात्रियों को आर्थिक सहयोग भी कर रहे है। उनकी टीम लगातार इस कार्य मे जुटी हुई है।