महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई को जांच देने से इनकार
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में परिवार द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची हुई है। बिहार पुलिस बुधवार से लगातार इस मामले में जांच कर रही है। दरअसल, सुशांत मामले में मुंबई पुलिस द्वारा सिर्फ एडीआर दर्ज किया गया है, जो एफआईआर नहीं है। जबकि बिहार पुलिस ने इस मामले में पहली बार एफआईआर दर्ज की है, जिससे अब सीबीआई के पास यह मामला जाने का रास्ता खुल गया है, क्योंकि बिना एफआईआर दर्ज हुए यह मामला सीबीआई के पास नहीं जा सकता था।
वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को सीबीआई को जांच देने से इनकार कर दिया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने बताया कि सुशांत केस में पहले ही दिन से महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है, जो बातें सामने आई हैं, वो ऑन रिकॉर्ड लेकर उसका पूरा इंवेस्टिगेशन मुंबई पुलिस की तरफ से चल रहा है और ऐसे में ये मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस लगातार यहां काम कर रही है। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का नाम पूरे देश में है।