G-KBRGW2NTQN केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के लिनचोली में मिले तीन शव – Devbhoomi Samvad

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के लिनचोली में मिले तीन शव

20 लोग अभी भी चल रहे हैं लापता ल्गातार चल रहा है सर्च अभियान अभी तक मिल चुके हैं सात शव

रुद्रप्रयाग। 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आई त्रासदी में 27 लोग लापता हो चुके थे। जिनमें अभी तक सात लोगों के शव मिल चुके हैं और बीस लोगों की खोजबीन जारी है। जो लोग अभी लापता चल रहे हैं, उनमें कुछ यात्री और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।

दरअसल, 31 जुलाई की रात को केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा, लिनचौली, भीमबली आदि स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान हो गया था। इस आपदा में कुछ लोग भी लापता हो गये थे।

चार लोगों के शव उसी दौरान ही बरामद हो गये थे, जबकि 23 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 23 लोगों में से तीन लोगों के शव लिनचौली में बरामद हुये हैं। जिनकी शिनाख्त करने की कोशिश जारी है। यह शव मलबे के अंदर दबे हुये थे।

वहीं अभी भी बीस लोग लापता चल रहे हैं। इन बीस लोगों में से रुद्रप्रयाग के दो, एक टिहरी, एक देहरादून और अन्य यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के यात्री शामिल हैं। लगातार पैदल पड़ावों पर इनकी खोजबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *