शहीद बसुदेव सिंह की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि
चमोली। आतंकी हमले में शहीद हुए गैरसैंण ब्लाक के सारकोट गांव के बसुदेव सिंह की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई। इस दौरान चमोली पुलिस परिवार की ओर से पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया।
देश की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सारकोट निवासी बसुदेव सिह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह व गैरसैंण के प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी ने सारकोट गांव पहुंच कर मां भारती की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत बसुदेव सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हे ढाढस बंधाया। कहा कि बसुदेव सिंह ने अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी है। कहा कि देश की सुरक्षा में शहीदों का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। ग्रामीणों समेत तमाम लोगों ने शहीद को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। इससे इलाके में मातम पसर गया है। पैतृक घाट पर पुलिस की गार्द की सलामी के साथ शहीद बसुदेव सिंह की अंत्येष्टि की गई।