राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया। साथ ही आतिशबाजी कर विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिलने का जश्न मनाया।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी, रामलाल खंडूड़ी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि जब राज्य आंदोलनकारियों को कुछ प्राप्त होता है तो वह अपने शहीदों का स्मरण करना नहीं भूलते हैं।
विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पहुंचे हैं। कहा कि लंबे संघर्ष का परिणाम रहा कि क्षैतिज आरक्षण संबंधी विधेयक को मंजूरी मिली है। इसका शासनादेश भी जल्द जारी करने की मांग उन्होंने की है। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों व राज्य के हित में मंच से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों का संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी केशव उनियाल, रविन्द्र जुगरान, अरुणा थपलियाल, वेदानंद कोठारी, राकेश थपलियाल, जबर सिंह पावेल, धर्मपाल रावत, मोहन खत्री, पूरण सिंह लिंगवाल, गणोश डंगवाल, सुरेश नेगी, मोहन सिंह रावत, अजय राणा, सतेन्द्र भंडारी, सतेन्द्र नौगाई, अमोद पैन्यूली, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, गौरव खंडूड़ी, कलम सिंह गुसाई आदि राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।