रुद्रप्रयाग में आए कोरोना के 4 नए केस
रुद्रप्रयाग। जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। इससे एक बार फिर रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इधर, स्वास्थ्य विभाग अब बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी बनाए हुए हैं। बीते बुधवार देर शाम को गुप्तकाशी क्षेत्र की एक महिला विनाथ बस सेवा के माध्यम से यहां पहुंची थी। इस दौरान बस में अन्य 9 लोग भी सवार थे। महिला एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जबकि अन्य लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। जानकारी मिलने पर बस को भी रोक दिया गया। दूसरी तरफ दुबई व कतर से जिले में पहुंचे 35 वर्षीय व 26 वर्षीय दो युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों 23 जुलाई को दिल्ली से टैक्सी बुक कर जिले में पहुंचे थे। प्रशासन द्वारा उन्हें जिला मुख्यालय में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। जबकि 26 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बीते 29 जुलाई की रात्रि को मिली है, जो पॉजिटिव आई है। ये दोनों युवक अगस्त्यमुनि व जखोली ब्लॉक हैं। इसके अलावा एक 49 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रिमित मिला है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा चारों संक्रमितों को कोटेर स्थित कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।