रुद्रप्रयाग में दो कोरोना मरीज मिले
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही। बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे अधिकांश लोग कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। मामले बढ़ता देख प्रशासन सतर्कता हो गया है। सिरोबगड़ बैरियर पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। शनिवार को जिले में दो कोरोना मरीज मिले जिनमें एक महिला एवं एक पुरूष है। अगस्त्यमुनि विकासखण्ड की 40 वर्षीय महिला 28 जुलाई को दिल्ली से आई थी और क्वारंटीन थी। 29 जुलाई को महिला का सैंपल लिया गया था। 31 जुलाई को महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। महिला के साथ छह लोग भी आये थे, जो क्वारंटीन हैं और इनके भी सैंपल लिये जा रहे हैं। वहीं अगस्त्यमुनि विकासखण्ड का ही 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीविट निकला है। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में कोरोना को लेकर कोई सतर्कता नहीं दिखाई दे रही है। लोग बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी के घूम रहे हैं, लकिन पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों क पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।