प्रदेश में संक्रमितों की संख्या सात हजार पार, 2955 एक्टिव मरीज
देहरादून । कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड में स्थिति गंभीर होती जा रही है। बृहस्पतिवार को संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7065 हो गई है। इनमें से 3996 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित 78 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें एम्स ऋषिकेश में तीन मरीजों की मौत हुई जिनमें एक 21 वर्षीय एक युवक भी शामिल है। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में भी 53 वर्षीय पुरुष व 36 वर्षीय महिला मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैब से आज 7723 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 7524 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 199 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 74 और लोग कोरोना की चपेट में आये हैं। इनमें 44 लोग ऐसे हैं जो कि पूर्व में संक्रमित पाये गये मरीजों के संपर्क में आये हुए हैं। 30 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। हरिद्वार में 47 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 17 एक कंपनी में काम करने वाले वर्कर हैं, जबकि सात संपर्क में आये हुए हैं। 23 लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल में 26 नये केस मिले हैं। इनमें 20 की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और छह संपर्क में आये हुए लोग हैं। चंपावत में भी 17 और लोग पॉजीटिव मिले हैं। इनमें दस की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पिथौरागढ़ में नौ मामले मिले हैं। इसी तरह उत्तरकाशी में सात, चमोली में छह व पौड़ी में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ऊधमसिंहनगर व रुद्रप्रयाग में तीन-तीन नये मामले मिले हैं। ये भी पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आये हुए हैं। बागेर में दो व अल्मोड़ा में एक नया मामला सामने आया है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।