दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ रहा
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ रहा है। अबतक इस वायरस से 17 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार चली गयी हैण् इस बीच अनलॉक.2 का आज आखिरी दिन है। कल से अनलॉक.3 की शुरुआत होगी। झारखंड बिहार बंगाल सहित कई राज्यों में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,453 नये मामले सामने आये, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमण के कारण 43 और मौतें होने से शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया। अपर मुख्य सचिव ;चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटे में संक्रमण के 4,453 नये मामले सामने आये हैंण् उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 39, 968 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम अगले 8.10 सप्ताह में अपनी रोज़ की टेस्टिंग की संख्या को 10 लाख लेकर जाने वाले हैं। भारत में करीब 7 वैक्सीन कैंडिडेट हैं जो थोड़ा एडवांस स्टेज पर काम कर रहे हैं। इनमें से 2 पूरी तरह भारतीय हैं और ट्रायल मानव परीक्षण की स्टेज में चले गए हैं।