G-KBRGW2NTQN शैलारानी के अधूरे कायरे को पूरा कर रही ऐश्वर्या : कोश्यारी – Devbhoomi Samvad

शैलारानी के अधूरे कायरे को पूरा कर रही ऐश्वर्या : कोश्यारी

रावत सामाजिक ट्रस्ट ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

अगस्त्यमुनि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर 17 सितम्बर को शैलारानी रावत सामाजिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। तीन वगरे सीनियर, जूनियर तथा प्राथमिक वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चित्र बनाने थे, जिसमें रुद्रप्रयाग जनपद के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

प्रत्येक वर्ग में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शैलापुत्री ऐश्वर्या रावत की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी माता स्वर्गीय शैलारानी रावत के अधूरे कायरे को पूरा करने के लिए उन्होंने समाज सेवा को आधार बनाया है, जो अनुकर्णीय है।

उन्होंने शैलपुत्री द्वारा नौनिहालों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए उनकी प्रशंसा की। कहा कि उनकी माता भी शिक्षा जगत से जुड़ी रहीं और क्षेत्र में विकास कायरे से अपनी अलग छवि बनाई।

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा। इन बच्चों की प्रतिभा देखकर यह सच होता दिख रहा है। कार्यक्रम की आयोजिका केदारनाथ की पूर्व विधायक स्वर्गीय शैलारानी रावत की सुपुत्री शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री का जीवन परिचय देते हुए बच्चों को इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

उन्होंने इस अवसर पर कोश्यारी को स्वयं द्वारा बनाई गई उनकी पेंटिंग भेंट की। कार्यक्रम को अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने भी संबोधित किया।

ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। साथ ही विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य को निराश न होने एवं भविष्य में अधिक मेहनत से सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने स्वर्गीय शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पिथौरागढ़ से आई छोलिया टीम ने शानदार नृत्य कर खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम के बाद समरसता सह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें भगत सिंह कोश्यारी एवं अन्य अतिथियों ने सबके साथ बैठकर सहभोज कर आपसी समरसता का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, शकुन्तला जगवाण, बीना बिष्ट, महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिपंस सुमन नेगी, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, चिए के प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, मंडल अध्यक्ष बीना राणा, त्रिलोचन भट्ट, अनिल कोठियाल, पपेन्द्र रावत, हीरा नेगी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *