डोईवाला। मुरादाबाद मंडल के डोईवाला और हर्रावाला रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर लोहे का सरिया रख ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। ट्रैक पर रखे लगभग 15 फुट लंबे और तीन फीट चौड़े लोहे के सरिया इन्जन के पहिये से टकरा गया। गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
बता दे की घटना बृहस्पतिवार सुबह लगभग 4 बजे की है। जब काठगोदाम से देहरादून जा रही ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया। लोको पायलट अनुज गर्ग ने बताया की डोईवाला और हर्रावाला स्टेशन मध्य के बीच ट्रैक के ऊपर लोहे का सरिया रखा हुआ था। जिसकी मोटाई लगभग 3 सूद तथा लम्बाई लगभग 15 फुट थी जो कि इन्जन के पहिये से टकरा गया था।
उनके द्वारा गाडी रोककर सरिया को बहार निकाला गया, जिसके बाद ट्रैन ने प्रस्थान किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की सीनियर सैक्शन इन्जिनयर उत्तर रेलवे देहरादून नैतील कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।