पांच बंदियों में कोरोना
नैनीताल। नैनीताल जिला कारागार में पांच बंदियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण काल में नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जिले के नये बंदियों को 14 दिन रखने के लिए कोविद समर्पित जेल के रूप में प्रयोग की जा रही नैनीताल जेल में 25 जुलाई को चार बंदियों में कोरोना के विषाणु की पुष्टि होने के बाद कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था और इसके बाद बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 30 जुलाई को 123 बंदियों के नमूने लिये थे। इनमें से आज पांच लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
शनिवार को शाम तीन बजे जारी हुई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट के अनुसार कुंडा जसपुरए रुद्रपुर व काठगोदाम निवासी 28 वर्षीय चार तथा रुद्रपुर निवासी एक 23 वर्षीय बंदी में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब संक्रमित बंदियों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा जा रहा है।