देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बीजेपी ने केदारनाथ से आशा नौटियाल को टिकट दिया है। आशा नौटियाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं़। आशा नौटियाल केदारनाथ से बीजेपी की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं। आशा राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विानसभा से विायक रही हैं।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है़ 23 नवंबर को मतगणना होगी। केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90,540 मतदाता हैं जिसमें 44,765 पुरुष मतदाता और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं इसके साथ ही इस विधानसभा सीट पर कुल 2,949 सर्विस वोटर हैं़ जिनमें 2,921 पुरुष मतदाता और 28 महिला मतदाता शामिल हैं।
कुल सामान्य मतदाताओं में से 1,092 दिव्यांग मतदाता हैं़। 85 साल से अधिक उम्र के 641 मतदाता हैं इसके साथ ही 18 से 19 उम्र के कुल 2,441 मतदाता है। उपचुनाव के मद्देनजर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा गया है जहां अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।