चमोली में मिले पांच कोरोना संक्रमित
गोपेश्वर। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण के 5 और मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। इनमें सेना के 3 जवान भी शामिल हैं।
रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 5 और मामले आए हैं। इनमें 3 सेना के जवान आगरा से आकर जोशीमठ आकर आर्मी हास्पिटल में क्वारंटीन थे। इसके अलावा एक व्यक्ति मुरादाबाद , एक व्यक्ति देहरादून से आया था। रविवार को पांचों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण में भर्ती कर दिया गया है। इस तरह चमोली जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 97 पहुंच गई है। हालांकि इनमें 82 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। रविवार को 135 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 5887 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 5182 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 97 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि 301 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।