G-KBRGW2NTQN स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में “मिशन 4G प्लस” का भव्य आयोजन – Devbhoomi Samvad

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में “मिशन 4G प्लस” का भव्य आयोजन

देहरादून। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताबदी व वीर बालक की पूर्व संध्या पर में “मिशन 4G प्लस” (गौ, गंगा, गांव और गायत्री) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक व वीर बालक सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन आज स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड, देहरादून में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। लोकगायक मंगलेश डंगवाल व समाज सेवी,संगीता थपलियाल,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया,मंगलेश डंगवाल,बीना वोरा अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया और चारों ओर से वाहवाही बटोरी।

इस अवसर पर समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को अटल”उत्कृष्ट सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में श्रीमती खीमा जोशी, श्रीमती मंशा गैरोला ,श्रीमती सरिता बहुगुणा, श्रीमती मीरा गुसाईं, श्रीमती रीता रावत श्रीमती माया शाह , श्री रामाकांत शर्मा,कैं० हर्ष सिंह रावत,श्री हरिकृष्ण बहुगुणा आदि को संस्था की और से सम्मानित किया गया।वीर बालक दिवस की पूर्व संध्या पर लगभग 101, बच्चों को वीर बालक गौरव सम्मान देकर भी सम्मानित किया गया ,
कार्यक्रम के दौरान 4जी संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने विभिन्न स्कूलों से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चों, उनके अभिभावकों और अन्य उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता ने इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया।

समारोह में समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राकेश उनियाल, कालिका प्रसाद सेमवाल,शोभा नेगी ,ममता बिष्ट ,दुर्गा प्रसाद,डा हरीश रावत,मितेश‌ सेमवाल प्रतिभा पाठक,अनुज पुरोहित, पूनम रावत, गौरी रौतेला , जितेन्द्र सिंह मियां,ज्योतिका पांडे,शोभा सुन्दरम ,वंदना रावत ,गीतांजलि दत्ता ,इंजीनियर राकेश उनियाल, जस्सू दादा, निवर्तमान पार्षद जगदीश सेमवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *