आपसी कहा सुनी में प्रेमी ने प्रेमिका को किया गंभीर घायल
पुलिस ने उखीमठ के युवक को किया गिरफ्तार
श्रीनगर। कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात लीव इन में रह रहें एक युगल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ गई कि नशे में धुत प्रेमी ने प्रेमिका के सर को दीवार पर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर मौके पर पहुंचे अगल-बगल के लोगों ने युवती को बेस चिकित्सालय ले जाया गया। युवती के सर पर गंभीर चोट होने के चलते डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कोतवाली श्रीनगर के उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि ग्लास हाउस के पास किराए के कमरें में रह रहीं 19 वर्षीय लड़की की अपने प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गयी। जिस पर नशे में धुत युवक ने उसका सर दीवार पर पड़क दिया। जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गयी।
बताया कि युवती गढ़वाल विवि में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। जबकि युवक ड्राइवरी का कार्य करता है। बताया कि मामले में युवती के परिजनों के ओर तहरीर मिली है।
तहरीर के आधार पर 23 वर्षीय अनीष सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह पंवार ग्राम उखीमठ रूद्रप्रयाग को श्रीकोट से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी श्रीकोट मुकेश गैरोला, विनोद कुमार, मुकेश भट्ट और हषर्वर्धन सिंह शामिल थे।