राष्ट्रीय पत्रिका चंद्र दीप्ति के 13 वें अंक का विमोचन
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार में संस्कृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रिका चंद्र दीप्ति के 13 वें अंक का विमोचन किया गया ।
कार्य क्रम में मुख्य अतिथि रियर एडमिरल ओ पी राणा तथा विशिष्ट अतिथि कलश संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल सहित सामाजिक , साहित्यिक , धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने क्षेत्र के सामाजिक समरसता , आर्थिक , सांस्कृतिक विकास हेतु विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाले लगभग 120 प्रतिभाओं तथा विगत उत्तराखंड बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को चंद्र दीप्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ।
छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अपने ढंग के दिब्य और भब्य आयोजन के लिए प्रधान संपादक विनोद प्रकाश भट्ट चंद्र दीप्ति परिवार तथा इंटर कालेज बसुकेदार के स्टाफ तथा छात्र छात्राओं की भूरि प्रशंसा की जाती है ।