स्व चंद्र सिंह बिष्ट जी की 6वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह
सत्यप्रकाश ढौंडियाल
टिहरी गढ़वाल/
घनसाली। घनसाली में उत्तराखंड जन विकास परिषद् घनसाली के तत्वाधान मे प्रसिद्ध और प्रख्यात समाजसेवी एवं नशा मुक्ति व शराब बंदी के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट जी की 6वीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली स्थान पर स्व चंद्र सिंह बिष्ट जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कई हस्तियों को की सम्मानित
इस अवसर पर माननीय विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह जी के प्रतिनिधि श्री आनंद सिंह बिष्ट जी ने उपस्थित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और समस्त जनता के साथ स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट जी को श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड जन विकास परिषद के अध्यक्ष केसर सिंह रावत ने स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट जी के शराब व नशा मुक्ति में योगदान की याद दिलाई तथा उनके पद चिन्हों पर चलने और देवभूमि उत्तराखंड को शराब नशा मुक्त करने की शपथ ली, साथ ही उत्तराखंड जन विकास परिषद के सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग का वचन दिया।
इस अवसर पर नशामुक्ति पर स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट की 6वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपने पुत्र पुत्री या भाई बहन की शादी बिना शराब की मेंहदी रस्म निभाई है तथा अपनी लेखनी एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन महानुभावों को उत्तराखंड जन विकास परिषद् घनसाली के तत्वाधान मे “स्वर्गीय चंद्र सिंह बिष्ट स्मृति सम्मान 2024” से नवाजा गया।
जिसमें उज्जवल सिंह पवार ग्राम चमियाला,कीर्तन सिंह पवार ग्राम ज्यूंदाणा,श्रीमती ममता नौटियाल ग्राम जखन्याली ,
राजपाल सिंह नेगी ग्राम कोटी मगरों, चतर सिंह रमोला ग्राम गहण डुंग मंदार,नत्थी सिंह रावत ग्राम सिल्यारा,मालचंद बिष्ट ग्राम मेड मारवाड़ी के साथ लेखन एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य हेतु ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निदेशक बी के मेहर चंद,इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी जी,नशा मुक्ति जन जागृति समिति के महासचिव डॉ आर बी सिंह, पत्रकार शैलेंद्र रावत और पंकज भट्ट महानुभावों को परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आनंद सिंह बिष्ट ने स्व चंद्र सिंह बिष्ट को एक महानायक की संज्ञा दी तथा उनके शराब व नशा मुक्ति में योगदान की याद दिलाई।
इस अवसर पर जन कवि बेलीराम कंसवाल ने नशा मुक्ति पर अपनी कविताओं से सबको मंत्र मुग्ध किया।
सभी वक्ताओं ने चंद्र सिंह बिष्ट जी को समाज सेवा और नशा मुक्ति में उनके योगदान के लिए याद किया।
इस अवसर पर उपस्थित आज के मुख्य अतिथि आनंद सिंह बिष्ट विधायक प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथिगण प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल व्यापार मण्डल घनसाली के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल जी, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के महासचिव विनोद लाल शाह, कोषाध्यक्ष शमनोज रमोला सांस्कृतिक सचिव प्रकाश चंद बिजलवान जी, राजकीय शिक्षा संघ ब्लॉक भिलंगना के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गैरोला, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस भिलंगना जसवीर नेगी , धर्म सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सेमवाल भरत सिंह नेगी , मोहित सिंह , आशुतोष बिष्ट , महावीर श्रीयाल जी, प्रेमलाल त्रिकोटिया , मुरलीधर कंसवाल जी उत्तम सिंह बिष्ट , श्रीमती रेखा डंगवाल , मीणा रावत , सालु गुसाईं इत्यादि के साथ परिषद के पदाधिकारी गण अध्यक्ष केसर सिंह रावत सचिव श्रीमती पुष्पा रावत जी, सह-सचिव बोबी श्रीयाल , कोषाध्यक्ष संजय गुसाईं , संरक्षण गोविंद सिंह रावत ,सहित सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र से आए महानुभाव गण एवं मातृ शक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श् राजेंद्र बिष्ट के द्वारा किया गया।