G-KBRGW2NTQN शंकरपाल सजवान ने चुनाव मैदान में आते ही गिनाई उपलब्धियां  – Devbhoomi Samvad

शंकरपाल सजवान ने चुनाव मैदान में आते ही गिनाई उपलब्धियां 

सत्यप्रकाश ढौंडियाल

शहर जैसी व्यवस्था की है घनसाली बाजार में : शंकरपाल सजवाण

घनसाली। उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी के मौसम में नगर निकाय चुनाव से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। उत्तराखंड के छोटे कस्बों यानी स्थानीय बाजारों में स्कूल और अस्पताल की सुविधाएं होने के कारण आसपास के गांवों के लोग अपना स्थाई ठिकाना बना रहे हैं। ऐसे छोटे बाजारों का तेजी से शहरीकरण हो रहा है।

आबादी बढ़ने से जनपद के कई छोटे बाजार अब नगर पंचायत के रूप में आकार ले चुके हैं। टिहरी जनपद की ऐसी ही एक नगर पंचायत घनसाली भी है, जो पिछले एक दशक में शहर का आकार ले चुकी है। किसी स्थानीय कस्बा जब बिना किसी नियोजन से शहर का आकार लेता है, तो उस नगर पंचायत में शहरीकरण के मानकों का संतुलन बैठाना और नागरिक सुविधाओं को पहुंचाना और भी ज्यादा चुनौती होती है।

इन्हीं चुनौतियों से निपटने का सबसे पहला मौका नगर पंचायत घनसाली में अध्यक्ष के रूप मेंं श्री शंकरपाल सजवाण जी को मिला। घनसाली नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण जी ने घनसाली में गांव से आए लोगों को शहर जैसी सुविधाएं देने का काम किया है। इस बार के चुनाव में भी शंकरपाल सजवाण घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार हैं।

प्रत्येक वॉर्ड में लगवाईं स्ट्रीट लाइट, कूड़ा निस्तारण की भी व्यवस्था- इस बारे में जब हमने श्री शंकरपाल सजवाण जी से उनके पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर मोबाइल फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने घनसाली नगर पंचायत में विकास के कई काम किए हैं।

सजवाण ने अपने कुछ कामों को गिनाते हुए कहा कि मैंने नगर पंचायत के प्रत्येक घर से डोर टु डोर रोज़ाना कूड़ा उठाने की व्यवस्था करवाकर साफ सफाई पर जोर दिया। इसके अलावा प्रत्येक वॉर्ड में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया और पूरे मुख्य बाज़ार घनसाली की सड़कों पर इंटरलॉक टाइल लगवाईं।

नगर पंचायत घनसाली का अपना कार्यालय बनाने का काम किया गया और घनसाली में तिलवाड़ा रोड पर मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण करवाया। इसके अलावा नगर पंचायत में गोशाला निर्माण, कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण कार्य (असेना गांव) में करवाया।

शनि मंदिर में ओपन जिम का निर्माण, सेमली वार्ड में पार्क निर्माण का काम सजवाण जी के कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। इनमें शनि मंदिर में ओपन जिम का निर्माण, सेमली वार्ड में पार्क निर्माण का काम, विकास खंड भिलंगना रोड पर मिनी पार्क निर्माण का काम, नगर पंचायत घनसाली में दो नये हाई टेक शौचालय एवं दो पुराने शौचालयों का हाई टेक निर्माण जैसे कार्य लोगों की सुविधा के लिए किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के मुख्य चौराहों पर 8 हाई मास्ट लाइटों को लगाने का कार्य किया, जिससे घनसाली का अंधेरा छंटा। इसके अलावा अनेकों मोहल्लों में इंटरलॉक टाइल्स लगाना, नदी से सुरक्षा दीवार लगाना, नालियों का निर्माण करवाना, रोज़ाना प्रत्येक वार्डों की साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था करना आदि अनेकों छोटे बड़े कार्य हैं। शंकर पाल सजवाण ने घनसाली के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर मौका देने की अपील की है।

आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एससी विभाग विनोद लाल शाह ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे जिसे एससी कैडर बोट इनके खाते में न आए विनोद लाल कहने कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने एससी बोटर का अपमान कर सही प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया
देखना ये है कि बीजेपी , कांग्रेस कैसे बागियों से निपटती है ये तो वक्त हो बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *