G-KBRGW2NTQN बस ने कुचले बाईक, स्कूटी सवार, दो की मौत, एक  गंभीर – Devbhoomi Samvad

बस ने कुचले बाईक, स्कूटी सवार, दो की मौत, एक  गंभीर

दुर्घटना से गुस्साएं लोगों ने काटा मौके पर हंगामा
रुड़की। ढंडेरा में मंगलवार सुबह रोड़वेज बस ने ओवरटेक करने के प्रयास में दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे से गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ रुड़की और इंस्पेक्टर ने किसी तरह से समझाकर लोगों को शांत किया, जिसके बाद मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा सके। हादसे के बाद से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर बनी है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश डिपो की एक बस लक्सर से रुड़की की ओर आ रही थी। सवारियों से खचाखच भरी तेज रफ्तार बस जैसे ही ढंडेरा में पैट्रोल पम्प के पास पहुंची तो चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान दो बाईक और एक स्कूटी बस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बहुत दूर तक बाईक और स्कूली को खींचते हुए ले गई।

हादसे में पंकज (28 वषर्) निवासी ग्राम मथाना, थाना खानपुर, लक्सर एवं टीकाराम (60 वषर्) निवासी शिवाजी नगर ढंढेरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में आकाश निवासी मोहनपुरा मोहम्मदपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस को छोड़ मौके से फरार हो गया। दर्दनाक हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया।

इसी बीच सूचना मृतकों और घायल युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गम और गुस्से में डूबे परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर मौके पर हंगामा काटा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

दोनों अधिकारियों ने किसी तरह से भीड़ को समझाकर मामला शांत कराया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *