बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी
नौकरी न मिलने से परेशान था युवक, तीन बहनों में इकलौता भाई था मृतक
अल्मोड़ा। नौकरी न मिलने से डिप्रेशन में आए एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस खौफनाक कदम से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनदीप कुमार टम्टा (40) पुत्र स्व. दीवान राम टम्टा नगर के तल्ला खोल्टा स्थित अपने घर में अकेले रहता था। उसकी मां ब्रेन हेमरेज की बीमारी से ग्रसित है। वें अपने बेटियों के साथ हल्द्वानी में रहती है। गत सोमवार की वह हल्द्वानी से अपने घर खोल्टा पहुंची तो मनदीप अपने कमरे में फाइबर केबल से बनाए फंदे के सहारे कुंडे से लटका हुआ मिला। यह देख मां की चीख पुकार निकल गई। सूचना के बाद बेस चौकी से पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। पुलिस उसे बेस अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मनदीप तीन बहनों में इकलौता भाई था। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनदीप ने एमएससी व बीएड की पढ़ाई की थी। लेकिन नौकरी नहीं मिलने से वह काफी परेशान रहता था।
प्रभारी बेस चौकी एसआई सुनील सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं सौंपी है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।