जिले में कोरोना के आठ नये केस मिले, आंकड़ा 234 पंहुचा
उत्तरकाशी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिले में पिछले दस दिनों से निरंतर कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में हो रही वृद्धि से आम लोग दहशत में है तथा इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। जिले में मंगलवार को आठ और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टी हुई है,जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 234 पंहुच गया है। दूसरी ओर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 317 और लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये।
मंगलवार को जिन आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव र्पिोट आई है उनमें 2 लोग चिन्यालीसौड़ तथा 6 लोग जिला मुख्यालय भटवाड़ी के निवासी है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती जा रही है,जिससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। कई लोगों के बिना ट्रेव हस्ट्री के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में पड़ा है। जिले में सोमवार को नये जिलाधिकारी के रूप में मयूर दीक्षित में कार्यभार संभाला है। उन्होंने अब जिले के प्रवेश द्वार पर बाहरी प्रांतों से आने वाले लोगों का शत-प्रतिशत सैंपलिंग करने के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है। देखना यह है कि इससे जिले में कोरोना संक्रमण रोकने में कितनी सफलता मिल सकती है। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से आम लोग दहशत है और वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 317 और लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे है। जिले से अब तक कुल 7748 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 5761 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा एक हजार से अधिक लोगों की र्पिोट आनी अभी बाकी है। जिले में 234 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें 152 के रेकर्वड होने तथा 6 के रेफर करने पर 76 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव है।