कोरोना मृतक के अंतिम संस्कार से पहले पत्नी ने तीन बच्चों सहित जहर गटका
तीन की हालत नाजुक, ठेला लगाकर पालता था ललित अपना परिवार
हल्द्वानी। कोरोना से 50 साल के पति की मौत के बाद अंतिम संस्कार से पहले ही एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में चारों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें तीन की हालत नाजुक है। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मनोचिकित्सकों का कहना है कि कोरोना की विभीषिका से हर व्यक्ति को अंदर से तोड़ दिया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार ब्यूराखाम (काठगोदाम ) निवासी ललित कन्नौजिया ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिन पहले ललित कन्नौजिया को दिल का दौरा पड़ा और एसटीएच अस्पताल में भर्ती किया गया। सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। ललित कन्नौजिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा कि इलाज से पहले ललित कोरोना जांच में पाजिटिव मिला था। इससे उसकी पत्नी अंदर से टूट गई। बताया जा रहा है कि यह महिला पति की मौत को सहन नहीं कर पायी। मंगलवार की सुबह ललिता ने अपने तीन बच्चों उरमी (15),आराध्या (7) और (11) के साथ जहर का सेवन कर लिया। परिजनों के बेसुध हाल में होने की सूना मिलने के बाद पुलिस 108 से चारों को बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया है। यहां तीनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। सीएमएस ने इस बात की पुष्टि की है।