बुधवार सायं के समय चोपता के जंगल में राजेन्द्र अनार पुत्र स्व तुला दास ग्राम चिखली, तहसील चिखली पुणे महाराष्ट्र का शव पेड़ पर लटका देख आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस और डीडीआरएफ टीम तहसील ऊखीमठ व पुलिस ने मौके पर जाकर व्यक्ति का शव पेड़ से नीचे उतार कर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क मार्ग तक लाया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि चोपता मार्केट से दो सौ मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति का शव पेड़ में लटके होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के तत्काल बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
उन्होंने कहा कि मामले में जाँच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टिया घटना आत्महत्या की लग रही है। पुलिस की ओर से कारणों का पता किया जा रहा है। वहीं पिछले दिनों भी तिलवाड़ा के मठियाणा गांव में एक गौशाला में युवक का शव फंदे से लटका मिला था, जिसकी जाँच भी आज तक पूरी नहीं हो पाई है। अब एक और ऐसी घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।