उत्तराखण्ड में कोरोना के 411 नए मामले, दो की मौत
देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना के 411 नये मामले सामने आये हैं। अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10434 हो गया है। इनमें अब तक 6470 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 3787 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। आज भी दो मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 75 वर्षीय बुजुर्ग व सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 33 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज पहले से ही किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैब से 7157 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 6746 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव और 411 की पॉजीटिव आई है। हरिद्वार में 143 लोग, देहरादून में 82, नैनीताल में 49 लोग, टिहरी में 39, अल्मोड़ा में 36 , ऊधमसिंहनगर में 32, उत्तरकाशी में 10, पौड़ी में नौ, चंपावत में आठ व रुद्रप्रयाग में तीन लोग संक्रमित पाये गये हैं।