G-KBRGW2NTQN गैस सिलेंडर लीक होने से साल झुलसे,तीन की हालत गंभीर – Devbhoomi Samvad

गैस सिलेंडर लीक होने से साल झुलसे,तीन की हालत गंभीर

नई टिहरी । जिले में दो अलग-अलग घटनाओ में सिलेडंर से हुई गैस रिसाव के बाद लगी आग से सात लोग बुरी तरह से झुलस गये। विकास खण्ड नरेंद्र नगर के अंतर्गत ग्राम सभा बमणगाव पट्टी क्वीली में गैस सिलेंडर लीक होने से हुई आगजनी में एक ही परिवार के 6 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए हैं। गम्भीर घायलो को जिला अस्पताल नई टिहरी भर्ती किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बमण गांव निवासी दिल्वर लाल पुत्र रतिलाल के घर मे गैस लीक होने के कारण अचानक आग लग गई । घर के चूल्हे में खाना पक ही रहा था कि इस बीच अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग पूरे कमरे में फैल गई और कमरे के अंदर मौजूद परिवार के छह लोग आग में झुलस गए। इनको रेफर कर हायर सेंटर देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दूसरी घटना जिले के थौलधार विकासखंड के धरवाल गांव में गैस रिसाव से एक वृद्धा बुरी तरह से झुलस गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *