विधानसभा अध्यक्ष ने जनाष्टमी पर गोपाल मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत ऋषिकेश में सादगी के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पर्व के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित गोपाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन कर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें विभिन्न परिस्थितियों में जीवन जीने की सीख देती हैं। उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक हैं और दुविधा की स्थिति में सही निर्णय की राह दिखाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि ने फल की चिन्ता ना करते हुए हमें कर्म करने की शिक्षा दी है। उनकी शिक्षाएं सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर चेतन शर्मा एवं विशाल सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।