G-KBRGW2NTQN एक बटन दबाकर ग्राहक सोलर की कर सकेंगे खोज और खरीदारी – Devbhoomi Samvad

एक बटन दबाकर ग्राहक सोलर की कर सकेंगे खोज और खरीदारी

देहरादून। प्रौद्योगिकी क्षमता से लैस अग्रणी सोलर कंपनी फ्रेयर एनर्जी प्राण् लिण् ने आज सनप्रो मोबाइल एप के लॉन्च की घोषणा की है। इसके द्वारा घरों के मालिक और व्यवसाय सरलता से सोलर को अपना सकेंगे। सनप्रो का उपयोग कर ग्राहक स्वयं सोलर की जानकारी ले सकेंगेए सिस्टम ऑर्डर कर सकेंगेए इंस्टालेशन को ट्रैक कर सकेंगे और सिस्टम परफॉर्मेंस की निगरानी रख सकेंगे।
आज कई व्यवसाय और घरों के मालिक बिजली के बड़े.बड़े बिल भर रहे हैं। 25 साल तक निर्बाध चलने वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम में निवेश करने से ग्रिड पावर पर निर्भरता कम होती है और बिजली के बिल में भी 90 प्रतिशत तक कमी आ जाती है। सोलर के लाभ सभी जानते हैंए लेकिन उसे अपनाना हमेशा ग्राहकों के लिये सरल नहीं रहा है। कई ग्राहक निर्णय लेने में मदद के लिये सटीक और संबद्ध जानकारी उपलब्ध न होने के कारण सोलर की खरीदारी को टाल देते हैं। पारदर्शिता की कमीए छुपे हुए खर्च और बिक्री के बाद अच्छी सर्विस का न होना अन्य बाधाएं हैंए जो नियमित रूप से ग्राहकों के सामने होती हैं। अंततः सोलर सिस्टम लेने के लिये ग्राहकों को 3.4 अलग.अलग पक्षों के साथ डीलिंग करनी पड़ती है। इन कारणों से ग्राहक अनुभव अच्छा नहीं रहता है और रूफटॉप सोलर को अपनाने की गति धीमी पड़ जाती है। सोलर में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति सनप्रो एप को डाउनलोड कर सकता हैए कीमत की कोटेशन ले सकता हैए आॅर्डर दे सकता हैए सिस्टम इंस्टालेशन को ट्रैक कर सकता है और सिस्टम परफाॅर्मेंस पर नजर रख सकता है। एआई वाली टेक्नोलाॅजी सुनिश्चित करती है कि यूजर्स को उनकी जरूरतों के अनुसार संबद्ध और विशिष्ट जानकारी मिले। इसके अलावाए चैट फीचर के माध्यम से सनबोट तुरंत सवालों के जवाब देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *