टिहरी जनपद में मिले 16 नये कोरोना संक्रमित
नई टिहरी । शुक्रवार सांय तक टिहरी जनपद में जिले में 16 लोग संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितो की संख्या 695 पहुंच गयी है । अधिकांस सक्रमित कन्टेंनमेंट जोन से ही मिल रहे है, खासकर मुनीकीरेती सीसमझाड़ी क्षेत्र से संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जिससे इन जोन मे जिला प्रशासन के द्वारा सर्तकता बढ़ा दी गई है । टिहरी जनपद में प्रवासियो का आने का सिलसिला तो रूक गया लेकिन जिले के भीतर कम्युनिटी संक्रमण के फैलने के आसार बढ़ गये है खासकर प्रदेश के अन्य जिलो से आने वाले लोग भी कम्युनिटी सक्रमण के लिये जिम्मेदारी माने जा रहे है । जिले में अब संक्रमितों की संख्या 695 हो गई है। राहत की बात यह है कि 559 लोग इलाज के बाद घर लौट चुके है और स्वस्थ्य है । जबकि 458 लोग होम कोरेन्टीन में है । जिले के सबसे अधिक संक्रमित भिलगना से है जहां अभी तक 237 लोग पोजिटिव मिले है । जाखणीधार ब्लाक में 50,चम्बा में 51, नरेन्द्रनगर में 165, प्रतापनगर 58, देवप्रयाग 48, तथा जौनपुर में 25 और थौलधार में 42 तथा कीर्तिनगर ब्लाक में 19 व्यक्ति कोरोना सक्रमित पाये गये है । जिले में मुनिकीरेती का शीशमझाड़ी क्षेत्र सहित जिले मे 6 कन्टेनमेंट जोन घाषित किये गये है जिसमे पांच मुनिकीरेती क्षेत्र मे है । शुक्रवार को मुनिकीरेती क्षेत्र से 15 पोजिटिव पाये गये जबकि भिलंगना से एक व्यक्ति पोजिटिव पाया गया। अधिंकास संक्रमित कन्टेनमेंट जोन से ही पोजिटिव पाये गये है जिससे कम्युनिटी संक्रमण की सम्भावना बढ़ गई है ।