पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल, खंडूड़ी एवं सीएस ओमप्रकाश को अवमानना नोटिस
नैनीताल । पूर्व आदेश का पालन न करने पर नैनीताल उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश चन्द्र पोखरियाल ‘ निशंक’, भुवन चन्द्र खंडूड़ी एवं मुख्य सचिव ओम प्रकाश को अवमानना नोटिस जारी कर दिया है। न्यायालय ने इस नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है। इस जवाब में अभी तक किराए का भुगतान न किए जाने का कारण बताने को कहा गया है। शुक्रवार को यह नोटिस एक गैर सरकारी संस्था रुलक की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की संयुक्त खंडपीठ ने जारी किया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को संविधान के अनुच्छेद 361 में नोटिस भेजा गया है। चूंकि किसी भी राज्यपाल के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने से पहले दो माह पहले सूचना देने का प्रावधान है। इसका भी पालन किया गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि न्यायालय ने 2019 में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवासों का किराया व अन्य सुविधाओं का भुगतान छह माह के भीतर करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश का अभी तक पालन नहीं किया गया है। संस्था ने राज्यपाल को छोड़कर शेष पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद एकलपीठ ने कोश्यारी को छोड़कर शेष पूर्व सीएम ( किराया न जमा करने वाले पूर्व सीएम) को अवमानना नोटिस जारी कर दिया है।