राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में बाल दिवस समारोह  उत्साह से मनाया 

घनसाली।‌ राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही रंग-बिरंगी सजावट, बच्चों की मीठी मुस्कान और उत्साह से भरे वातावरण से महक उठा।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी रही एवं चाचा नेहरू तथा बच्चों मध्य नाटक संवाद रहा, जिसमें छोटे-छोटे हाथों ने बड़े और गहन संदेशों को बड़ी सुंदरता से उकेरा। स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, बाल अधिकार और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर बनाये गए पोस्टरों ने न केवल सभी का ध्यान खींचा, बल्कि बच्चों की सोच और उनकी रचनात्मक क्षमता को भी उजागर किया।

इसके बाद बच्चों ने चाचा नेहरू पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों की अदाकारी, संवादों की स्पष्टता और प्रस्तुति की सहजता ने हृदय को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक ने बच्चों को प्रेरक संदेशों को सहज रूप में सभी के समक्ष रखा, जो अत्यंत सराहनीय रहा।

उत्सव के अंत में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। खुशियों से भरे छोटे-छोटे चेहरे, साथ बैठकर भोजन करने का आनंद और एक-दूसरे के साथ साझा किए गए पल, इस दिन को और भी यादगार बना गए। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के प्रति स्नेह, सम्मान और समर्पण का यह उत्कृष्ट उदाहरण था।

विद्यालय प्रधानाध्यापक महावीर धनियाल ने कहा कि बाल दिवस का यह आयोजन न सिर्फ बच्चों के लिए उत्सव का अवसर था, बल्कि यह याद भी दिलाता है कि बच्चों की हंसी, उनकी जिज्ञासा, उनकी रचनात्मकता और उनका उज्ज्वल भविष्य हमारे समाज की सबसे बड़ी धरोहर है। सहायक अध्यापिका दीपिका आर्य ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय महर गांव मल्ला में मनाया गया यह दिवस निश्चित रूप से सभी के हृदय में एक सुंदर स्मृति बनकर रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *