चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तराखण्ड के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के घोषित पूर्वानुमान के बाद शासन ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहते हुए आपदा प्रबंधन को मुस्तैद बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहने के निर्देश दिए है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तराखण्ड के अंतर्गत पिथौरागढ़, बागेर, चमोली व नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनमानस द्वारा सावधानियां रखना जरूरी है।