पति ने दी पत्नी की हत्या की सुपारी !
देहरादून। देहरादून के हाथीबड़कला स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने वाली सहायक अध्यापिका शकुंतला राज पत्नी डा. त्रिलोक चन्द्र सोनी को पौढी में बंदी बनाकर मारने का प्रयास किया गया है। हत्या की साजिश उसके पति ने ही अपने परिचितों के साथ मिलकर रची। आरोपित नाथूराम, विकास और अशाणू नाम के व्यक्तियों ने विजय दर्शन के साथ अत्यधिक शराब पी और उस पर धारदार दरांती से हमला किया। जिसके लिए आरोपितों को बड़ी रकम दी गयी। पुलिस की सहायता से किसी तरह अध्यापिका बचकर दून पहुंची अध्यापिका ने मामले की शिकायत उत्तराखण्ड बार अधिकार संरक्षण आयोग से की है। आयोग की ओर से जानकारी मिलने पर अपर सचिव झरना कमठान ने डीजी लॉ एण्ड आर्डर अशोक कुमार को पत्र लिखकर जांच करने व रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा है। अध्यापिका ने शिकायत में आयोग को बताया कि विजय दर्शन नामक का व्यक्ति निवासी मसाण गांव पौढ़ी गढ़वाल ने उसे जबरन बन्दी बना कर अपने गाव में रखा और प्रताडित किया। जुलाई में विजय दर्शन ने उन पर कई बार जानलेवा हमला किया। जिस कारण वह पांच दिन पौढ़ी अस्पताल में भर्ती रही। फिर श्रीनगर अस्पताल में दो दिन ईलाज कराया। ठीक होने पर पौढ़ी पुलिस की सहायता से देहरादून आ गई। यहां कनिष्क , कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में इलाज करवाया।