कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कोटद्वार। श्रम विभाग द्वारा वितरित की जा रही राशन किट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। श्रम विभाग द्वारा वितरित की जा रही राशन किट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रममंत्री के और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इस मौके पर कार्यकर्ताकर्ताओं कहा कि पूर्व में श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये की धनराशि डाली जा रही थी लेकिन अब अब धनराशि के बजाय राशन किट दी जा रही है। कार्यकताओं नक कहा कि किट वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, हेमचंद्र पंवार, अमित राज सिंह, विजय रावत, विजयनारायण सिंह, शकुंतला चौहान, विनीता भारती, रामचंद्र सिंह रावत, उदय सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह गुसाईं समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।