G-KBRGW2NTQN मकान ढहने से पिता संग दो बच्चों की मौत – Devbhoomi Samvad

मकान ढहने से पिता संग दो बच्चों की मौत

पिथौरागढ़ । जिला मुख्यालय के नजदीक बिण ब्लॉक के चैसर गांव में एक दो मंजिला मकान की दीवार ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एक घायल है। मृतकों में दो बच्चे और उनका पिता शामिल है, जबकि बच्चों की मां घायल हो गई। इस घटना से गांव में हाहाकार मच गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों को गांव में ही सुरक्षित मकान में शिफ्ट कर दिया है। कराला पाठक एवं कराला महर में कई मकानों में दरार आ गई है। एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
जिला मुख्यालय से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर ग्राम चैसर के मटखानी तोक निवासी कुशल नाथ गोस्वामी (27) पुत्र गोविंद नाथ रहता है। जिसमें कुशल नाथ अपने परिवार और भाइयों के परिवार के साथ रह रहे थे। इसी मकान से सटा हुआ एक दो मंजिला मकान लंबे समय से जर्जर हालत में खाली पड़ा है। जानकारी के अनुसार कुशल नाथ अपने बच्चों पुत्र धनंजय (7) पुत्री निकिता (3) और पत्नी निधि (25) के साथ जर्जर और खाली पड़े मकान की तरफ वाले अपने घर के कमरे में सोते थे। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे जर्जर मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गई और उसका मलबा छत को तोड़ता हुआ कुशल नाथ वाले कमरे में घुस गया। पति-पत्नी और दोनों बच्चे मलबे में दब गए। घटना का पता चलने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर सुबह ही दो 108 एंबुलेंस, पुलिस एसडीआरएफ, राजस्व टीम व त्वरित रेस्क्यू दल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच एसडीएम सदर तुषार सैनी, डीएसपी आरएस रौतेला, तहसीलदार और बिण ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी आदि भी मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने ग्रामीणों की मदद से मलबे से चारों लोगों को निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि अस्पताल पहुंचने तक एक बच्चे और उसके पिता की सांसें चल रही थीं, लेकिन काफी देर मलबे में दबे रहने के कारण दोनों बच्चों और उनके पिता को बचाया नहीं जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *