जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से बूंद बूंद पानी को परेशान जनता
हरिद्वार। शहर के कई इलाकों में रोजाना पानी की किल्लत को परेशान जनता ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि रोजाना पानी की किल्लत उतरी हरिद्वार से लेकर पूरे हरिद्वार में बनी हुई है।
बिना सूचना जल संस्थान कभी भी पानी की सप्लाई बाधित कर देता है। कभी लाइट का बहाना बनाकर सप्लाई बाधित कर देना कभी किसी लाइन के टूटे होने की बात कहकर रोजाना की बहानेबाजी बनाकर गैर जिमेदार अधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश करते हुए पानी की सप्लाई जनता को नही दे पा रहे। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा , विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि सुबह से रात तक पानी बन्द होने की वजह से घरों के आवश्यक कार्य पीने के पानी को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है लाइट जाने की स्तिथि में पम्पो पर जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन लापरवाह ओर गैर जिमेदार अधिकारियों की कमी का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर व्यवस्था नही सुधरी तो पानी के बिलो को भी जमा नही करवाया जाएगा अगर पानी नही तो बिल भी नहीं। जब पानी के बिल माफ नही किये जा सकते तो कम से कम पानी तो पूरा मिलना चाहिए ।