G-KBRGW2NTQN स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभवः अनिरूद्ध भाटी – Devbhoomi Samvad

स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभवः अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देश पर एमएनए ने नगर निगम के समस्त सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों को सेनेटाइज कराने, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव व डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसी के अनुपालन में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन में वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया।
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभव है। डेंगू फैलाने वाला मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपता है। अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दे। कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज, गमले व टायर आदि में जमा पानी को तुरन्त साफ करंे। कोरोना महामारी में डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है। अतः शरीर पर पूरे कपड़े पहनें क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व पत्रक वितरित कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि विगत कुछ समय से क्षेत्र में डंेगू पांव पसार रहा है, इस अभियान के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व नगर निगम की टीम बधाई की पात्र है। समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से रक्षा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से ही हो सकती है। डंेगू हमारी प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। ऐसे में डेंगू से बचाव के लिए निरन्तर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, साफ-सफाई व जन जागरूकता आवश्यक है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश राणा व सुमन बब्बर ने कहा कि वर्तमान में पानी की बाल्टी व बर्तनों को ढककर रखना तथा कूलर को खाली करके सुखाना अत्यन्त आवश्यक है। साफ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई नायक सुभाष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मुखिया गली क्षेत्र में सघन छिड़काव कराते हुए अनेक स्थानों पर जमा पानी में पनप रहे लार्वा को नष्ट किया। जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्र की समस्त दुकानों व घरों को सेनेटाइज किया गया तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए पत्रक वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष भारत नन्दा, सोनू पंडित, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, मुकेश राणा, संजय पाल, विजय पाल समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *