G-KBRGW2NTQN शहादत दिवस: स्व. मेजर दुर्गामल्ल को किया याद – Devbhoomi Samvad

शहादत दिवस: स्व. मेजर दुर्गामल्ल को किया याद

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आजाद हिंद फौज के प्रथम शहीद महान क्रान्तिकारी स्व0 मेजर दुर्गामल्ल के शहादत दिवस पर कांग्रेसजनों द्वारा शहीद दुर्गामल्ल के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शहीद दुर्गामल के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि गोरखा समुदाय का देश की आजादी से लेकर देश की सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। गोरखा समुदाय के वीर भारत देष की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने में कभी भी पीछे नहीं हटे। शहीद मेजर दुर्गामल्ल उन्हीं वीरों में से एक थे जिन्होंने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेंशा देष की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए अनेकों बलिदान दिये हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री नवीन जोशी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द षर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाश चाौधरी, गरिमा दसौनी, सावित्री थापा, नीरज नेगी, भरत शर्मा, हरविन्दर सिंह रतन, दीपक गुरूंग, राजीव थापा, के.वी. थापा, मनोज थापा, गोपाल क्षेत्री, विजय षाही, धीरेन्द्र सावन, प्रमोद थापा, आषीश षर्मा, आदि षामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *