चमोली में कोरोना के 16 और नए मामलों से हडकंप
गोपेर। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। बुधवार को 16 नए मामलों के सामने आने से फिर हडकंप मच गया। इनमें 10 जोशीमठ में सेना के जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दशोली ब्लाक के मजोठी गांव के 3 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सोनला तथा गौचर में भी 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग पहले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। यूपी से आए एक और मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटि मिली है। हालांकि यह मजदूर भराडीसैंण में क्वारंटीन चल रहा था। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 पहुंच गई है। राहत भरी खबर यह है कि इनमें 190 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। बुधवार को 262 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 10748 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है। इनमें 9581 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 265 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि 590 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।