कोरोना के बढते मामलों को देखते हुये श्रीनगर बाजार तीन दिन के लिए बंद
श्रीनगर। नगर में तेजी से बढते कोरोना के मामलों को देखते हुये जिला व्यापार सभा ने बाजार को तीन दिन बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कण्डारी ने उप जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि नगर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। व्यापारियों व लोगों की सुरक्षा हेतु जिला व्यापार सभा ने बाजार को 28 से 20 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होने उप जिलाधिकारी से कहा कि बाजार बंद के तीनों दिन बाजार को सैनिटाइज किया जाय व लोगों को फालतू सडकों में न घूमने दिया जाय। उन्होने प्रशासन से यह भी मांग करी कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियो पर कडी नजर रखी जाय और उन्हें कम से कम सात दिन होम क्वारंटइन में रखा जाय।ं वहीं कुछ व्यापारियों ने बाजार बंद के निर्णय को गलत बताया हैं। उन्होने कहा कि जब बैठक में तय हो गया था कि बाजार बंद नहीं होगा तो जिला व्यापार सभा ने व्यापारियों को बिना पूछे कैसे इस प्रकार का निर्णय ले लिया है।