G-KBRGW2NTQN सूखाताल झील को आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश – Devbhoomi Samvad

सूखाताल झील को आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश

नैनीताल। मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी की अध्यक्षता में सूखाताल झील के पुनर्जीविकरण हेतु एनडीडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त श्री ह्यांकी ने निर्देश दिए कि सूखाताल झील को नए आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि झील के विकास हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि झील में पानी की उपलब्धता हेतु झील में पानी पहुॅचाने वाले नालों एवं कैचमेंट एरिया का सही से आंकलन करने के साथ ही नए कैचमेंट एरियों का चिन्हीकरण किया जाये। उन्होंने सूखाताल झील में मिलने वाले नालों, झील के कैचमेंट एरिया एवं नए कैचमेंट एरिया चिन्हित करने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की टीम गठित करते हुए एक सप्ताह के भीतर इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एटीआई की ओर से झील में मिलने वाले नालों का भी गहनता से विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि झील को क्षेत्र के प्राकृतिक सौन्दर्य के अनुरूप ही विकसित किया जाये। सूखाताल से नैनी झील में पानी सप्लाई हेतु व्यवस्थित जल निकासी की भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित तकनीकि इनपुट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्री ह्यांकी ने झील के पुनर्जीविकरण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आर्किटैैक्ट दीपक मौर्य ने झील के विकास हेतु तैयार की गई कार्य योजना की पावर प्रजंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन एवं उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रोहित मीणा, सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एसई जल संस्थान एएस अंसारी, एसई सिंचाई संजय शुक्ला, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, ईई पेयजल निगम जीएस तोमर, ईई सिंचाई एससी सिंह, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *